जनसेवा को समर्पित कई दशक:- रामनगर के बेलपोखरा निवासी आनंद सिंह जड़ी-बूटियों से करते हैं पीलिया का उपचार- दवा के मामूली शुल्क से अर्जित आय को श्री गौ गौरी गोपाल सेवा संस्था को दान देकर कई जरूरतमंदों की मदद- दूर-दूर से पीलिया के उपचार को आते हैं लोग

जनसेवा को समर्पित कई दशक:- रामनगर के बेलपोखरा निवासी आनंद सिंह जड़ी-बूटियों से करते हैं पीलिया का उपचार- दवा के मामूली शुल्क से अर्जित आय को श्री गौ गौरी गोपाल सेवा संस्था को दान देकर कई जरूरतमंदों की मदद- दूर-दूर से पीलिया के उपचार को आते हैं लोग

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जनसेवा को समर्पित कई दशक…जी हां आज हम आपको नैनीताल के बेलपोखरा निवासी आनंद सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व से रुबरु कराते हैं।
72 वर्षीय पेशे से किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले आनंद सिंह उम्र के इस पढ़ाव में भी जनसेवा को ये अपना पहला कर्तव्य समझते हैं शायद सेवा का यही जज्बा और भाव है कि उम्र की थकन उन्हें छू भी नहीं गयी है।

आनंद सिंह जड़ी-बूटियों से पीलिया का उपचार करते हैं अब तक न जाने कितने लोगों को पीलिया पीलिया की दवा देकर ठीक कर चुके हैं हर जगह से लाइलाज होकर लोग यहाँ आते हैं और इनकी चमत्कारी जड़ी-बूटियों से पीलिया को जड़ से खत्म करने में सफल होते हैं।
आनंद सिंह पीलिया की दवा का मामूली शुल्क लेते हैं वो भी अपने लिये नहीं बल्कि इससे अर्जित आय को श्री गौ गौरी गोपाल संस्था को दान देकर कई और जरूरतमंदों की मदद करते हैं।
“एक पंथ दो काज” कहावत तो आपने सुनी होगी पर आनंद सिंह सेवा के एक भाव से परमार्थ के कई कार्य कर रहे हैं।
क्योंकि गौ गौरी सेवा संस्था समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा का काम करती है।

इस खबर को बनाने के पीछे एक मकसद ये भी रहा है कि आनंद सिंह जैसे लोगों की आज समाज को जरुरत है पीलिया जो आज एक घातक रोग बनता जा रहा है जिसका ख़ौफ हम लोगों को अंदर तक हिला देता है ऐसे में शायद हमारी ये छोटी सी पहल कई लोगों के लिये मददगार साबित हो सकती है।
यदि आप या आपके परिजन,रिश्तेदार,दोस्त कोई भी पीलिया से ग्रसित है तो एक बार आनंद सिंह जी से जरूर उपचार लें यकीन मानिये इनके नाम की तरह आपके जीवन में भी आनंद आ जायेगा पीलिया तो जड़ से खत्म होगा ही साँथ ही प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से आप भी परमार्थ के भागी बनेंगे।।।।

उत्तराखंड