अनदेखी:- पंगूट-बगड़ मोटर मार्ग खस्ताहाल- सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे बने जानलेवा- अधिकारी बोले जल्द सड़क पर होगा इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य शुरु

अनदेखी:- पंगूट-बगड़ मोटर मार्ग खस्ताहाल- सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे बने जानलेवा- अधिकारी बोले जल्द सड़क पर होगा इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य शुरु

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल से लगे खूबसूरत पर्यटन स्थल पंगूट-बगड़ मोटर मार्ग पिछले लंबे समय से अनदेखी का शिकार हो रही है सड़क पर गड्ढे हैं या फिर गड्डों में सड़क इसका अंदाज लगाना बेहद मुश्किल है।
शासन-प्रशासन चाहे जितना भी सड़कों को गड्ढा मुक्त होने का दावा करे लेकिन पंगुट-बगड़ मार्ग जो बेहद ही खस्ताहाल है ये सड़क प्रशासन के दावों की पोल खोल रही है।
गड्डों में तब्दील हो चुकी सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है इसमें बड़े-बड़े पत्थर और गड्ढे बन गये हैं जिसमें अक्सर लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं।

बारिश के समय तो इस सड़क में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है साँथ ही लोग सड़क किनारे पैदल भी नहीं चल सकते हैं।
आपको बता दें कि पंगूट का पूरा इलाका पर्यटन के लिहाज से बहुत खास है और यहाँ वर्षभर सैलानियों की आवाजाही भी रहती है ऐसे में उनको भी जख्मी सड़क के चलते जान हथेली पर रखकर सफर तय करना पड़ता है।
सड़क से सुरक्षित सफर करना अब भगवान के भरोसे हो गया है
हालांकि ये सड़क लोक निर्माण विभाग की फाइलों में डामरीकृत है लेकिन अगर आप लैंस लगाकर भी डामर ढूंढेंगे तो नहीं मिकेगा।
जब इस बारे में विभागीय अधिकारियों को बताया गया तो उन्होंने जल्द सड़क को ठीक करने का भरोसा दिलाया और कहा कि हफ्तेभर में सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य किया जायेगा उसके बाद मार्च यानी गर्मियों में सड़क पर डामर बिछाया जायेगा।

उत्तराखंड