श्री माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न- राजीव लोचन साह अध्यक्ष व हेमंत कुमार शाह बने सचिव- न्यासी कार्यकारणी के लिये 10 सदस्य भी हुवे निर्वाचित

श्री माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न- राजीव लोचन साह अध्यक्ष व हेमंत कुमार शाह बने सचिव- न्यासी कार्यकारणी के लिये 10 सदस्य भी हुवे निर्वाचित

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- श्री माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आगामी 28 अक्टूबर को 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है इसी के संदर्भ में आज यानी 27 अक्टूबर को ट्रस्ट के सभा कक्ष में अध्यक्ष की सहमति से बैठक आयोजित की गई जिसमें ट्रस्ट के वरिष्ठ न्यासी डॉ डी पी गंगोला को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया उनकी देखरेख विधिवत चुनावी प्रक्रिया अपनाई गई और सर्वसम्मति से कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें राजीव लोचन साह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इसके अलावा कार्यकारणी में उपाध्यक्ष पद पर घनश्याम लाल शाह,सचिव हेमंत कुमार शाह,उप सचिव प्रदीप शाह व कोषाध्यक्ष पद पर किशन सिंह नेगी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके अलावा न्यासी कार्यकारणी में सदस्य के रुप में राजेंद्र नाथ शाह,मदन मोहन शाह,शैलेश शाह,राधा रमण,पान सिंह ढैला,मनोज चौधरी,चारु शाह,प्रवेन्द्र नाथ शाह,डॉ डी पी गंगोला व महेश लाल शाह निर्वाचित किये गये।

उत्तराखंड