धूमधाम से मनाई रामायण के रचयिता बाल्मीकि की जयंती- बैंडबाजों संग निकाली गई भव्य शोभायात्रा- वाल्मीकि के जीवन दर्शन पर आधारित झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

धूमधाम से मनाई रामायण के रचयिता बाल्मीकि की जयंती- बैंडबाजों संग निकाली गई भव्य शोभायात्रा- वाल्मीकि के जीवन दर्शन पर आधारित झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- देशभर में रामायण के रचयिता व सनातन धर्म के महर्षि वाल्मीकि की जयंती का जश्न मनाया गया।
पर्यटन नगरी नैनीताल में भी वाल्मीकि मंदिर समिति की तरफ से महर्षि वाल्मीकि की जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साँथ मनाया गया।

इस दौरान वाल्मीकि के साहित्य और आध्यात्मिक योगदान का बखान कर उनको नमन किया गया।
इस मौके पर तल्लीताल स्थित वाल्मीकि मंदिर से बैंडबाजों संग भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो मल्लीताल वाल्मीकि मंदिर तक पहुंची इस दौरान वाल्मीकि के जीवन दर्शन पर आधारित झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।

वाल्मीकि जयंती के पावन पर्व पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आयोजको सहित समस्त नगर वासियों को बधाई देते हुवे प्रतिनिधि गोपाल रावत के माध्यम से वाल्मीकि मंदिर समिति को 3 लाख रुपये देने की घोषणा भी करी।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरज कटियार,भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, मारुति साह,अरविंद पडियार,दयाकिशन पोखरिया,के एल आर्या,संजय सिरोही,दिनेश कटियार,सुनील केपी,सतीश पवार,विनोद पवार व मोहित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड