रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- दिल्ली,नोएडा जैसे हालात पर्यटन नगरी नैनीताल में ना हों इसके लिये नैनीताल में पहली बार Air Pollution मशीन लगाई गई है।
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नगर पालिका के भवन में लगाई गई ये मशीन वातावरण में प्रदूषण की जांच करेगी।
ये मशीन प्रदूषण मापने के साँथ ही वातावरण की क्या स्थिति रहती है उसका भी परीक्षण करेगी।
चूंकि दीपावली नजदीक ही है ऐसे में ये मशीन दीपावली से पहले और दीपावली के बाद वातावरण में प्रदूषण की जांच के सटीक आंकड़े देगी जिससे ये पता चल पायेगा कि दीपावली के दिन जलने वाले पटाखों का पर्यावरण पर कितना असर पड़ेगा।
पर्यावरण परीक्षण की रिपोर्ट नोएडा के टेस्टिंग लैबोट्रीज में भेजी जायेगी।
नोएडा टेस्टिंग लैबोट्रीज की ब्रांच ऑफिसर दीक्षा जोशी के मुताबिक वायु गुणवत्ता में संभावित गिरावट चिंता की बात है लिहाजा प्रदूषण नियंत्रण के लिये जागरुकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे साँथ ही ये रिपोर्ट पर्यावरण संबंधी अध्ययन में भी कारगर साबित होगी।
उन्होंने बताया ये परीक्षण करीब 15 दिनों तक चलेगा जिसके रोजाना नमूने एकत्र किये जायेंगे।