उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में राहत बचाव कार्य जारी- सीएम धामी बोले- टनल में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित- खाने-पीने और स्वास्थ्य को लेकर दिया जा रहा है विशेष ध्यान

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में राहत बचाव कार्य जारी- सीएम धामी बोले- टनल में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित- खाने-पीने और स्वास्थ्य को लेकर दिया जा रहा है विशेष ध्यान

रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में राहत बचाव कार्य लगातार जारी है।
ऑगर ड्रिलिंग मशीन से ड्रिलिंग का कार्य किया जा रहा है।
आधुनिक तरीके से ड्रिलिंग के लिए मंगाई गई मशीनों ने काम करना शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टनल में फंसे हैं सभी से संपर्क है और सभी लोग सुरक्षित हैं उनके खाने-पीने और स्वास्थ्य को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
ऑक्सीजन और पानी पहुंचाई जा रही है।
केंद्रीय एजेंसियों द्वारा वायु सेना की मदद से हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन लाया गया है, जिससे बचाव कार्य में तेजी आई है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इसको लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पल पल की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जितनी भी एजेंसियां हैं विदेशों की भी ऐसी एजेंसियां संपर्क में है जिनको इस तरह के कार्य करने का विशेष अनुभव है। सीएम धामी ने कहा कि वैसे तो ये सभी कार्य भारत सरकार की देखरेख में किए जा रहा है लेकिन अब आने वाले समय में इन सभी निर्माण कार्यो की मॉनिटरिंग प्रदेश स्तर पर भी की जाएगी।

उत्तराखंड