भारत की जीत के लिए साधु संतों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर किया विशेष अनुष्ठान

भारत की जीत के लिए साधु संतों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर किया विशेष अनुष्ठान

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच को लेकर जहां पूरे देश में अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है संत समाज भी वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं धर्मनगर हरिद्वार में साधु संतों ने भारत की जीत को लेकर भगवान शिव का अभिषेक किया और मनसा देवी मंदिर में भारत की जीत को लेकर अनुष्ठान किया जा रहा है सैन समाज ने भारत की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की और टीम को जीत के लिए आशीर्वाद दिया।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज का कहना है कि वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के लिए हमारे द्वारा शिव का अभिषेक किया गया और मनसा देवी मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है जिसे भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में जीत प्राप्त हो रविंद्रपुरी महाराज का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री भी क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैच देखने अहमदाबाद स्टेडियम जा रहे हैं हम आशा करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भारत इस मैच को जीत कर देशवासियो को गर्व की अनुभूति करवाए।

उत्तराखंड