ग्रीन जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव

रिपोर्ट- उत्तरकाशी ब्यूरो
उत्तरकाशी- उत्तराखंड के ग्रीन जिले उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले गुजरात के सूरत से अपने गांव लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है बताया जा रहा है कि युवक उत्तरकाशी जिले के डुंडा विकासखंड का रहने वाला है और दो दिन पहले इसको क्वारेंटीन कर ब्लड सैम्पल जांच के लिये भेजा गया था जिसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है।
प्रशासन ने सुरक्षात्मक दृष्टि से युवक के पूरे परिवार को भी क्वारेन्टीन कर लिया है।