खबर का असर- विभाग ने ली नाले की सुध,सफाई का काम शुरू

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- त्रिशूल वाणी की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है दरअसल हमने बीते 17 जुलाई को ओकलॉज कंपाउंड में बहने वाले नाला नम्बर 21 की दयनीय हालत और उससे स्थानीय लोगों को हो रही दिक्कतों को प्रमुखता से दिखाया था जिसमे बताया गया था


कि आखिर कैसे नाला नम्बर 21 जो कि पिछले करीब 17 सालों से विभागीय लापरवाही व अनदेखी के चलते अपनी बत्तर हालत को बंया कर रहा है और कई बार लोगों द्वारा शिकायत करने पर भी कोई सुध लेवा नही था खबर दिखाये जाने के बाद जिम्मेदार सिंचाई विभाग जागा और 18 जुलाई से उसमे सफाई का काम शुरू किया गया है।

विभाग में अपर सहायक अभियंता के पद पर तैनात नीरज तिवारी के मुताबिक नाला नम्बर 21 को पहले चरण में साफ करने का काम शुरू किया गया है और दूसरे चरण में नाले की रिपेयरिंग का काम शुरु होगा और इस नाले की समय समय पर सफाई भी कराई जायेगी जिससे कि लोगों को दिक्कत ना हो।।।