Exclusive- फूलों से भरा पार्क,सैलानियों का है इंतजार

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- “ये हँसी वादियाँ, ये खुला आसमा” जी हाँ आजकल आप पहाड़ो में चारों ओर यही नजारा देखेंगे, बात अगर नैनीताल की करें तो ये शहर अपने आप में खूबसूरती का पर्याय है


उस पर अगर आपको खूबसूरत झील के किनारे बैठकर कुदरत को निहारने का मौका मिले तो क्या बात है।

दरअसल नैनीताल बोट हाउस के पास झील से सटा पार्क आजकल खूबसूरत फूलों से गुलजार है ऊपर नीला आसमान उस पर आँख मिचोली खेलते बादल सामने इस छोर से उस छोर तक फैली झील और विविध रंगों में खिले फूल बस अब इंतजार है तो सैलानियों का।

आपको बता दें कि नगर पालिका से इस पार्क को सेंचुरी पेपर पल्स मिल ने गोद लेकर इसका सौंदर्यीकरण किया है पार्क पूरी तरह तैयार है अब इंतजार है तो बस सैलानियों का।

हम भी यही उम्मीद यही प्रार्थना कर सकते है कि जल्द देश कोरोना जंग को जीते और जिंदगी फिर पटरी पर लौटे और ये पार्क भी सैलानियों से गुलजार हो।।।