अवमानना याचिका- कोर्ट ने राज्य के 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित मुख्य सचिव को कारण बताओ नोटिस किया जारी

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी बंगलो का किराया व अन्य भत्तों को जोड़कर वसूली किये जाने संबंधी मामले में दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुवे नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताते हुवे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा,बीसी खंडूरी सहित मुख्य सचिव ओम प्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 सप्ताह में जवाब तलब किया है।


गौरतलब है कि देहरादून की रूरल संस्था की तरफ से नैनीताल हाईकोर्ट में उक्त लोगों के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करते हुवे कहा गया है कि पूर्व में कोर्ट द्वारा 3 मई 2019 को जारी किये गये आदेशो का सरकार द्वारा पालन नही किया जा रहा है और सरकार पूर्व मुख्यमंत्रियों से बंगलो व अन्य सुख सुविधाओं से संबंधित भत्तों को वसूलने में हीलाहवाली कर रही है जिस पर आज सुनवाई करते हुवे कोर्ट ने तीन मुख्यमंत्रियों सहित प्रमुख सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।