घाटे में निगम- खनन से होगी भरपाई

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान हुवे करोड़ो नुकसान के बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम भरपाई के लिये खनन में प्रयास करने जा रहा है और इसके लिये बकायदा निगम की तरफ से 4 अतिरिक्त खनन पट्टों की स्वीकृत बावत पत्र भी प्रेषित किया गया है और जल्द ही निगम करीब 20 करोड़ के नुकसान की भरपाई करने के लिये 15 खनन पट्टों की स्वीकृत के बाद अपनी आय में इजाफा करने जा रहा है।

बकौल महाप्रबंधक अशोक जोशी के मुताबिक कोरोना काल के दौरान निगम को करीब 15 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है इसकी वजह से पर्यटन,कैलाश मानसरोवर यात्रा,रोपवे व केव गार्डन आदि आय के स्रोतों पर सीधा असर पड़ा है इसी को देखते हुवे निगम ने फैसला किया है कि खनन के पट्टों को बढ़ाया और घाटे को पूरा किया जाये।