गंगोत्री धाम के कपाट बंद- माँ गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन पड़ाव मुखवा के लिये रवाना

गंगोत्री धाम के कपाट बंद- माँ गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन पड़ाव मुखवा के लिये रवाना

रिपोर्ट- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी- विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज पूरे विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिये बंद कर दिये है।

गंगोत्री मंदिर व गंगा घाट पर पूजा अर्चना के बाद माँ गंगा की उत्सव डोली को शीतकालीन पड़ाव मुखवा के लिये रवाना किया गया इस मौके पर माँ गंगा के दर्शनों को सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।


12 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान के साथ कपाट को बंद किया गया

अन्नकूट पर्व के शुभ मुहूर्त पर गंगोत्री धाम में सुबह उदय बेला पर माँ गंगा का मुकुट उतारा गया इस दौरान धाम में मौजूद भक्तों ने माँ गंगा की भोग मूर्ति के दर्शन किये जिसके बाद अमृत बेला, अभिजीत मुहूर्त पर गंगोत्री धाम के कपाट बंद कर दिये गये।

उत्तराखंड