बड़ी संख्या में नैनीताल पहुंचे सैलानी- बदले मौसम का उठा रहे है लुत्फ

बड़ी संख्या में नैनीताल पहुंचे सैलानी- बदले मौसम का उठा रहे है लुत्फ

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोविड़ के बावजूद पहाड़ों में इन दिनों रौनक छाई है नैनीताल,मुक्तेश्वर,कौसानी व भीमताल सहित सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार है पर्यटन के लिहाज से नये वर्ष में इसे एक शुभ शुरुआत माना जा रहा है।

नये वर्ष का जश्न मनाने नैनीताल पहुंचे सैलानियों को यहाँ मौसम का पल-पल बदलता रुप बेहद लुभा रहा है हालाकि बर्फबारी का इंतजार कर रहे सैलानियों के हाथ निराशा लगी लेकिन ठंड के बीच बादलों से आँख मिचौली खेलती धूप छाँव और नैसर्गिक सौन्दर्य के सानिध्य में पर्यटकों ने नौकायन का लुत्फ उठाने के साथ ही मॉल रोड में चहलकदमी की और खरीददारी भी करी।


सैलानियों के मुताबिक बर्फ के इंतजार में उन्होंने यहाँ एक-दो दिन और रुकने का मन बना लिया कुल मिलाकर सैलानियों की अच्छी आमद से पर्यटन कारोबारी भी खुश है।

उत्तराखंड