बदलते मौसम के साथ ही अस्पतालों में बड़ी मरीजों की संख्या- नैनीताल के जिला अस्पताल में हर रोज पहुंच रहे है 100 से अधिक मरीज

बदलते मौसम के साथ ही अस्पतालों में बड़ी मरीजों की संख्या- नैनीताल के जिला अस्पताल में हर रोज पहुंच रहे है 100 से अधिक मरीज

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पहाड़ो में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है बात अगर नैनीताल के जिला चिकित्सालय बीड़ी पाण्डे की करे तो यहाँ भी हर रोज 100 सेअधिक मरीज उपचार के लिये पहुंच रहे है और कई मरीज अस्पताल में भर्ती है इनमें सबसे अधिक मरीज बुखार,सर्दी,डायरिया,खाँसी व अस्थमा के है।

अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एम एस दुग्ताल के मुताबिक ये वक्त मौसम बदलाव है और इस समय अस्पताल में मरीजों की संख्या लगतार बड़ रही है


ऐसे में सभी को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा जिससें कि बीमारी से बचा जा सके।

डॉक्टरों ने स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों से अपील की है कि वो गर्म पानी का प्रयोग करें,ताजा खाना खायें, जंक फूड से बचें और सबसे जरूरी कि कोविड़ के नियमों का पालन करते हुवे मास्क का प्रयोग करें।

उत्तराखंड नैनीताल