रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- 73 वर्षीय अशोक कुमार चावला पुत्र पुरन सिंह चावला निवासी सीएचडी करनाल हरियाणा पूरे परिवार सहित नैनीताल घूमने पहुंचे थे
लेकिन बीती रात्रि अचानक होटल में उनको दौरा पड़ा आनन-फानन में परिजनों उनको जिला चिकित्सालय बीडी पाण्डे में लाये जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।