मेरा मास्क मेरा अभियान- सीआरएसटी के बच्चों ने कोविड के प्रति लोगों को किया जागरूक

मेरा मास्क मेरा अभियान- सीआरएसटी के बच्चों ने कोविड के प्रति लोगों को किया जागरूक

रिपोर्ट
नैनीताल- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सीआरएसटी के छात्रों द्वारा जनपद में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना कहर को देखते हुए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड प्रति लोगों को जागरूक किया गया इस दौरान छात्रों द्वारा मल्लीताल पंत पार्क में नुक्कड़ नाटक भी किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी अनुपम उपाध्याय ने कहा कि एनएसएस के तहत बच्चों द्वारा पूर्व में भी नगर के विभिन्न स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, तथा शुक्रवार को समापन पर बच्चों द्वारा कोविड के प्रति नगर में विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नियमो का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।


इस दौरान प्रधानाचार्य मनोज पांडे, जिला समन्वयक एलएम पांडे, ललित जीना, राजेश लाल, एसएस बिष्ट,विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड