होली महोत्सव का हुआ समापन

होली महोत्सव का हुआ समापन

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- दस दिनों तक होली कार्यक्रमों के बाद बुधवार को 11वें दिन मल्लीताल नयना देवी परिसर के धर्मशाला में नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा होली महोत्सव का समापन कार्यक्रम मेबबतौर मुख्य अतिथि अजय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि ब्रम्हाकुमारी संस्था के कमल भाई व नंद भाई द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला ने कहा कि कोविड के चलते समापन समारोह में इस बार जागृति संस्थान,नैनी महिला, पाषाण देवी,विश्वेर महादेव, रंगीलो कुमाऊं पांच टीमो द्वारा होली समापन समारोह में प्रतिभाग किया गया पांचों महिला दलों द्वारा विभिन्न प्रकार का होली गायन किया गया।


इस दौरान कमला रावत व कुसुमलता सनवाल को संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन चंचला बिष्ट द्वारा किया गया।
इस मौके पर राजा साह,जानकी बिष्ट,रश्मि राणा, माधुरी रौतेला,रजनी चौधरी,हीरा नयाल,भगवती सुयाल,हेमलता जोशी,शीला जलाल आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड