इग्नू में नये प्रवेश के लिये 15 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन

इग्नू में नये प्रवेश के लिये 15 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- इग्नू में जनवरी 2021 सत्र के नवीन प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021से बढ़ाकर 15 अप्रैल 2021 कर दी गयी है। इग्नू के सभी कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है।
ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपने प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है एवं ऑनलाइन माध्यम से ही शुल्क का भुगतान करना है।


अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु बीए, बीकॉम,बीएससी,डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में निशुल्क प्रवेश का प्रावधान है। ऐसे अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट में ऑनलाइन माध्यम से निशुल्क प्रवेश आवेदन कर सकते हैं।
डॉ ललित तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जून 2021 की सत्रांत परीक्षा के सत्रीय कार्य या असाइनमेंट्स जमा करने की अंतिम तिथि भी 31 मार्च 2021से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 कर दी गयी है शिक्षार्थी सत्रीय कार्य हार्ड कॉपी के रूप में अपने अध्ययन केंद्रों पर जमा करेंगे।

उत्तराखंड