प्रेस क्लब के सचिव बने राहुल

प्रेस क्लब के सचिव बने राहुल

रिपोर्ट- हल्द्वानी
हल्द्वानी- हल्द्वानी प्रेस क्लब द्वारा युवा पत्रकार राहुल सिंह दरम्वाल को सर्वसम्मति से सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है।


हल्द्वानी प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय तलवार ने राहुल को अहम जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए बताया कि राहुल सिंह द्वारा पत्रकार हित और समाज हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी पर यह जिम्मेदारी क्लब के सभी साथियों ने सर्वसम्मति से दी है हमें आशा है कि आगे भी राहुल पत्रकार हित के कार्यों के लिए प्रयासरत रहेंगे।

वर्तमान में राहुल एक राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपनी सेवा दे रहे है।
वहीं राहुल सिंह ने हल्द्वानी प्रेस क्लब द्वारा अहम जिम्मेदारी दिये जाने पर सभी सदस्यों का आभार जताया। अन्य पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने भी राहुल को नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाहिर की।

उत्तराखंड