रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल के हनुमान गढ़ी स्थित शीतला देवी मंदिर में शीतलाष्टमी के मौके पर रविवार को भक्तों द्वारा विधिवत पूजन किया गया और माता से सर्व मंगल की कामना करी इस दौरान मंदिर परिसर में सुंदरकांड सहित भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकडों भक्तों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।
मंदिर के पुजारी नंदाबल्लभ भट्ट ने बताया की सबसे पहले अखंड रामायण का पाठ किया गया तथा उसके बाद यज्ञ,सुंदरकांड व भजन कीर्तन के बाद भंडारे का वितरण किया गया।
इस दौरान गोपाल दत्त, विनोद, राजू, नवीन भट्ट, दीपक दिपक मेलकानी, रतन सिंह, मोहन सिंह राणा, रमेश मनराल, राजू पलटिया, उमेश बिष्ट, विनोद मनराल आदि मौजूद रहे।