पालिका अध्यक्ष ने किया फिट जिम का उद्धघाटन

पालिका अध्यक्ष ने किया फिट जिम का उद्धघाटन

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच लोग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान नहीं दे पाते हैं।
लोगों का फिटनेस की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए मल्लीताल गाड़ीपड़ाव में संजय मेहरा द्वारा फिट जिम खोला गया है।
मंगलवार को पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी द्वारा रिबन काटकर फिट जिम का उद्धघाटन किया।

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का समय भी नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं लेकिन शहर में एक और जिम खुलने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
जिम स्वामी संजय मेहरा ने बताया कि जिम की विशेषता यह है कि यहां पर सुबह-शाम पुरुषों के लिए तथा दिन में महिलाओं के लिए समय रखा गया है।


उन्होंने बताया कि उनका जिम खोलने का मकसद यह नहीं है कि यहां पर आकर लोग बॉडी बनाए बल्कि उनका मकसद है कि लोग अपने आप को फिट रखने के लिए यहां पर आएं।

उत्तराखंड