नैनीताल- बीते शनिवार से डीएसए के बास्टकेटबॉल ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय थ्री बाई थ्री बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला स्काई रिपोटर्स हल्द्वानी व रूड़की प्लेयर्स हल्द्वानी के बीच खेला गया प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
स्काई रिपोटर्स ने 16 बास्केट किए जबकि रूड़की प्लेयर्स द्वारा 18 बास्केट कर फाइनल अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन द्वारा विजेता व उप विजेता टीम के सदस्यों को पुरुस्कृत किया गया तथा खेल आयोजन के लिए आयोजको का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान अंपायर की भूमिका गिरीश जोशी, समीर अली व विनोद वही स्कोरर की भूमिका सरिता व शुगन ने निभाई।