रमजान के पहले दिन मातम

रमजान के पहले दिन मातम

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मुस्लिम समुदाय का पाक महीना रमजान के पहले दिन ही सरोवर नगरी नैनीताल में मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको बेहतर उपचार के लिए बीडी पांडे से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।


तल्लीताल मस्जिद में शामिन अंसारी नवाब अंसारी और अरबाज अंसारी व उनके परिजनों द्वारा साहिल व अन्य पर हमला बोल दिया तब मस्जिद से निकले अन्य लोगों ने दोनों पक्षों को किसी तरह अलग करके उनके घर भेज दिया किंतु इसके कुछ देर बाद ही दोनों पक्ष पुनः भिड़ गए। घटना में उल्टे पहले हमला करने को आए पक्ष के ही शामिन व नवाब बुरी तरह से घायल व लहूलुहान हो गए दोनों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया यहां दोबारा दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया इस पर दोनों पक्षों के एक-एक गंभीर घायल को हल्द्वानी रेफर कर दिया जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

उत्तराखंड