रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जिंदगी अभी पटरी पर उतरी ही थी कि एक बार फिर मायूसी छाने लगी है पिछले वर्ष लॉकडाउन के चलते सरोवर नगरी नैनीताल का पर्यटन कारोबार चौपट हो गया था हजारों लोग प्रभावित हुवे और इस वर्ष भी नैनीताल में पर्यटन कारोबार पर कोरोना का साया मंडराने लगा है।
पर्यटकों को शहर में प्रवेश के लिये बनाये गये कोविड़ गाइड लाइन और जिस तेजी से कोरोना फैल रहा है उससे भय का माहौल है लिहाजा पर्यटकों की संख्या कम होने लगी है होटल्स में बुकिंग भी रद्द होने लगी है।
छोटे-मोटे कारोबारियों पर एक बार फिर रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है।
नैनीताल की शान व पर्यटन का मुख्य आकर्षण नैनीझील पर भी कोरोना का असर साफ देखा जा सकता है सैलानियों से गुलजार रहने वाली झील भी बीरान नजर आ रही है।
नाव चालकों कहना है कि पिछले करीब 8 दिनों से काम चौपट हो गया है नौकाएं पर्यटकों के इंतजार में खड़ी है।
कुल मिलाकर कोरोना ने पर्यटन में फिर ग्रहण लगा दिया है।