दुःखद- इस्लामिया के नायब सदर का निधन

दुःखद- इस्लामिया के नायब सदर का निधन

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल की प्रसिद्ध जनता मटन शॉप के स्वामी व अंजुमन इस्लामिया नैनीताल के नायब सदर जाकिर हसन का 46 वर्ष के बीमारी के चलते बीती रात्रि लगभग 12:00 बजे हल्द्वानी कृष्णा हॉस्पिटल में देहांत हो गया और उन्होंने अंतिम सांस ली। जैसे ही लोगों को उनकी मृत्यु की खबर मिली तो लोग उनको संवेदना देने उनके निवास नियर मस्जिद तल्लीताल पहुंचने लगे जहां उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


बीते करीब तीन दिन पहले अचानक उनको पैरालाइसिस अटैक होने पर बीडी पाण्डे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी के लिये रेफर कर दिया दो दिन तक जिंदगी से जंग लड़ते लड़ते वह आखिरकार जंग हार गए और उनकी मृत्यु हो गई।
जाकिर अपने पीछे मां,पत्नी आरमीना परवीन बड़ा भाई शाकिर हसन चार बहनें सहित पूरा भरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
उनके निधन पर अंजुमन इस्लामिया के सदर फारूक सिद्दीकी,मतलूब अहमद, व्यापार मंडल अध्यक्ष मल्लीताल किशन नेगी,पारस मेहरा,रईस खान,राजेश वर्मा, त्रिभुवन फर्त्याल,व्यापार मंडल अध्यक्ष तल्लीताल मारुति नंदन शाह,महासचिव अमनदीप आनंद,नासिर खान, ममता जोशी,हरीश कुमार,जयंत उप्रेती सहित अन्य व्यापारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

उत्तराखंड