रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मनु महारानी होटल से बीते वर्ष लॉक डाउन के दौरान निकाले गए कर्मचारियों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया था।
सोमवार को 63वे दिन कर्मचारियों के आमरण अनशन को एसडीएम प्रतीक जैन द्वारा जूस पिलाकर समाप्त किया गया।
एसडीएम प्रतीक जैन ने कहा कि कोविड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके लिए पूरे जनपद में संपूर्ण कर्फ्यू घोषित किया है और ऐसे में अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे लोगों पर भी कोविड का खतरा मंडरा रहा था। जिसके चलते अनशन कर्मियों से अनुरोध करते हुए सोमवार को उनका अनशन समाप्त करा दिया गया है।
एसडीएम ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर होटल प्रबंधन से बात की जाएगी।