रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज हरिद्वार पहुंचकर डेढ़ सौ बेड के कोविड केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। उत्तरी हरिद्वार में कुंभ मेले के लिए बनाए गए बेस अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल में तब्दील किया गया है।
योगगुरु स्वामी रामदेव के पतंजलि योगपीठ और उत्तराखंड सरकार संयुक्त रूप से इस हॉस्पिटल का संचालन करेंगे।
पतंजलि योगपीठ की ओर से हॉस्पिटल में दवाइयां,नर्सिंग स्टाफ,मरीजों और स्टाफ के लिए भोजन आदि उपलब्ध कराया जाएगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए यह हॉस्पिटल ना सिर्फ हरिद्वार के लिए बल्कि पड़ोस के जिलों के लिए भी बहुत उपयोगी होगा। वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि इस हॉस्पिटल में सिर्फ एलोपैथिक दवाइयों से ही नहीं बल्कि योग और आयुर्वेद के द्वारा भी कोरोना मरीजों को ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।