दीपक बिष्ट को मातृत्व शोक

दीपक बिष्ट को मातृत्व शोक

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी के स्थानीय चैनल ताल के निदेशक दीपक बिष्ट की माता यशोदा देवी 67 का बुधवार की सायं निधन हो गया।
इस दुःख की खबर सुनकर शहर के सभी पत्रकारों और नागरिक संगठनों ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी।
वह अपने पीछे तीन पुत्र व पुत्री व नाती पोतों से भरा पुरा परिवार छोड़ गई हैं उनके सभी पुत्र विवाहित हैं जिनमें बड़े पुत्र दान सिंह शिक्षक,कमल इंजीनियर हैं तथा दीपक ताल चैनल निदेशक हैं जबकि बहन मंजू भी विवाहिता हैं।


दीपक के मुताबिक वह सामान्य थी दिन में उन्होंने आंशिक कमजोरी महसूस की इससे पहले कि उन्हें अस्पताल ले जाया जाता उनका निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार पाइंस घाट में 11:00 बजे आज किया जाएगा।
दीपक बिष्ट की माता के निधन पर नैनीताल और नैनीताल के आसपास के क्षेत्रों के पत्रकारों ने भी शोक व्यक्त किया है।

उत्तराखंड