रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोविड़ की दूसरी लहर पूरे जनपद में कहर बनकर टूट रही है आए दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है तो वही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी हर दिन बढ़ती जा रही है जिसको लेकर प्रशासन ने जनपद में 12 बजे बाद कर्फ्यू भी घोषित किया गया है
लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को दिनभर अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमते हुए देखा जा रहा था। जिसको लेकर अब सीओ विजय थापा सतर्क हो चुके हैं। गुरुवार को वे खुद मल्लीताल चौकी पर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों तथा अनावश्यक रूप से चल रही गाड़ियों पर चालानी कार्यवाही करते हुए देखे गए।
सीओ विजय थापा ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि अनावश्यक रूप से 12 बजे के बाद घरों से बाहर ना निकले तथा कोविड़ के नियमों का सख्ती से पालन करें क्योंकि सतर्कता से ही इससे बचा जा सकता है।