सरोवर नगरी में जमकर बरसे इंद्रदेव- झील के जलस्तर में हॉगी बढ़ोतरी

सरोवर नगरी में जमकर बरसे इंद्रदेव- झील के जलस्तर में हॉगी बढ़ोतरी

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बीते एक सप्ताह से सरोवर नगरी नैनीताल पर इंद्रदेव खासे मेहरबान हो रहे है हर रोज बारिश हो रही है।
वही शनिवार दोपहर से एक बार झमाझम बारिश से फिर से मौसम काफी खुशनुमा हो गया है।


वही सरोवर नगरी की पहचान नैनीझील का लगातार गिर रहा जलस्तर बीते एक सप्ताह से हो रही बारिश के चलते थोड़ा बढ़ने लगा है जो कि झील के अस्तित्व के लिए अच्छा संकेत बताया जा रहा है।

उत्तराखंड