रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर में कोविड की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है आए दिन संक्रमितों के साथ साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।
नगर में कोविड की दूसरी लहर से अभी तक 15 लोग अपनी जान गंवा चुके है।
रविवार को देवी निवास नैनीताल निवासी 88 वर्षीय पुष्पा साह का कोरोना से निधन हो गया।
बीते कुछ दिन पूर्व पुष्पा साह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको होम आइसोलेट कर दिया गया था जिसके बाद रविवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ जाने से उनको बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहां से उनको हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपने घर में अकेले ही रहती थी जबकि उनका बेटा विदेश में रहता है।