रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आपके क्षेत्र में सफाई हो रही है या नहीं?या कर्मचारी नहीं सुन रहे हैं तो परेशान न हों इसकी शिकायत के लिये अब आपको नगर पालिका के चक्कर नहीं लगाने होंगे क्योंकि नगर पालिका परिषद नैनीताल की तरफ से सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिये टोल फ्री नम्बर जारी किया जा रहा है जिसमें आप अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत कर सकते हैं और अधिकारियों से बात कर फीडबैक भी ले सकते हैं।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी किये हैं।
राहुल आनंद के मुताबिक शहर में कई जगहों पर मकवा पड़ा है जो एक बड़ी समस्या है उसके लिये भी आने वाले में मिशन मोड के तहत मलवा हटाओ अभियान की शुरुआत की जायेगी जिससे कि जगह-जगह पड़े मलवे को साफ किया जा सके और शहर की खूबसूरती को बरकरार रखा जा सके।