कॉंग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र पाण्डे उर्फ “जीनू” का जन्मदिन- स्वैच्छिक रक्तदान दान कर बांटे फल

कॉंग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र पाण्डे उर्फ “जीनू” का जन्मदिन- स्वैच्छिक रक्तदान दान कर बांटे फल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- लोगों की सेवा को सदैव तत्पर रहने वाले नगर के सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र उर्फ जीनू पाण्डे का जन्मदिन कांग्रेस जनों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीड़ी पाण्डे अस्पताल में जाकर स्वैच्छिक रक्तदान कर मरीजों को फल वितरित किये।
इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सचिन नेगी,सरस्वती खेतवाल,संजय कुमार,अमित पाण्डे,रविन्द्र राठौर,संदीप नेगी, पंकज बिष्ट,मयंक नेगी,शुभम बजाज,सिद्धार्थ टंडन व विशाल बत्रा सहित कई कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक मौजूद रहे।

उत्तराखंड