एक हजार साल पुराना शिवलिंग भक्ति को देगा नए आयाम

एक हजार साल पुराना शिवलिंग भक्ति को देगा नए आयाम

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- करीब एक हजार साल पुराना शिवलिंग भक्ति को नए आयाम देगा दरअसल उत्तराखंड के चौखुटिया में करीब 1 हजार साल पुराना शिवलिंग मिला है जो बेहद ही खास है।
हाटझलां गांव में मिला एकमुखी शिवलिंग करीब 4 फुट ऊंचा है जब ग्रामीणों ने इसको देखा तो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया उसके बाद इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को मिली और शिवलिंग को अपने संरक्षण में लिया गया और विभागीय स्तर पर उक्त स्थान का सर्वेक्षण भी किया जा रहा है जिससे कि अन्य जानकारियों को जुटाया जा सके।

उधमसिंह नगर