रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- क्लीन नैनीताल, ग्रीन नैनीताल की परिकल्पना को लेकर नगर पालिका व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आगामी 18 सितंबर के दिन बड़े पैमाने पर सफाई अभियान होने जा रहा है मकसद एक है कि कैसे हम शहर को साफ व स्वच्छ रखें जिससे कि नैनीताल स्वच्छ्ता में अव्वल रहे और लोगों को स्वच्छ आबोहवा मिले।
कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी राजीव लोचन साह ने कहा कि स्वच्छ्ता लोगों की भावनाओं से जुड़ा है लिहाजा नगर की दर्जनभर समाजसेवी संस्थाओं ने इस अभियान से जुड़कर नगर को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया है।
साह ने बताया कि कोरोना संकट काल की वजह से इस बार बृहद रूप से इसको नही किया जा रहा है बावजूद इसके हमारा प्रयास है कि हम नगर के चिन्हित 35 स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुवे एक स्थान पर 7 से 10 ही लोगों को ही सफाई अभियान में लगाएंगे इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को भी इस सफाई अभियान से जोड़ने के लिये चित्रकला और विचारगोष्ठी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है जिससे कि बच्चों को भी स्वच्छ्ता के प्रति प्रेरित किया जा सके और बच्चें भी अपनी कल्पनाओं को रंगों के जरिये उकेर सकें।