खुशगवार हुआ पहाड़ों का मौसम- नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों में सैलानी प्राकृतिक सौंदर्य के साँथ ही मौसम का उठा रहे हैं लुत्फ- दिनभर चटक धूप और सुबह शाम की ठंड कर रही है रोमांचित

खुशगवार हुआ पहाड़ों का मौसम- नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों में सैलानी प्राकृतिक सौंदर्य के साँथ ही मौसम का उठा रहे हैं लुत्फ- दिनभर चटक धूप और सुबह शाम की ठंड कर रही है रोमांचित

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल सहित पहाड़ों में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है उत्तर भारत समेत उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहाँ कोहरे व शीतलहर ने लोगों का जीना मुश्किल किया है वहीं नैनीताल में चांदी सी बिखरी धूप और प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को खूब भा रहा है।
मौसम के इसी मिजाज का लुत्फ उठाने के लिये देश के कोने-कोने से पर्यटक यहाँ पहुंच रहे हैं।
दिनभर खिली-खिली धूप में पर्यटक नौकायन के साँथ ही तमाम पर्यटक स्थलों में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाते देखे जा सकते हैं।

पयर्टकों के मुताबिक दिनभर खिली-खिली धूप और सुबह शाम की ठंड और यहाँ का नैसर्गिक सौंदर्य स्वर्ग की अनुभूति करा रहा है।
यहाँ के मौसम को देखकर सैलानियों का मन यहाँ रम सा गया है।
अगर आप भी सर्दियों में छुट्टी प्लान कर रहे हैं तो चले आईये नैनीताल यहाँ की खिलखिलाती धूप और गुदगुदाती ठंड आपको रोमांच से भर देगी।

उत्तराखंड