



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हाल ही में जेल से रिहा हुए स्वामी यती नरसिंहानंद गिरी अब दिल्ली में गांधी समाधि पर अनशन शुरू करेंगे।
हरिद्वार धर्म संसद विवाद मामले में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की रिहाई की मांग को लेकर स्वामी यती नरसिंहानंद गिरी अन्य साधु संतों के साथ आज दिल्ली रवाना हो गये हैं।

स्वामी यती नरसिंहानंद का कहना है कि हरिद्वार से उनकी बात देशभर में नहीं पहुंच पा रही है अब वे दिल्ली में गांधी समाधि पर अनशन शुरू कर जितेंद्र नारायण त्यागी की रिहाई की मांग सरकार से करेंगे।
आपको बता दें कि हरिद्वार में हुई धर्म संसद विवाद मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी जेल में बंद है और यती नरसिंहानंद की हाल ही में जमानत हुई है।





