रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- दिन में गुनगुनी धूप और सुबह-शाम कड़कड़ाती ठंड के साथ ही सरोवर नगरी नैनीताल में गर्म कपड़ों का भी बाजार सज गया है और देशभर से नैनीताल की सैर पर आये सैलानी जमकर गर्म कपड़ों की खरीददारी कर रहे है इससे पर्यटन कारोबार को भी हवा मिल रही है।
नैनीताल के तिब्बती व भोटिया मार्केट के साथ ही पंत पार्क में लगने वाले फडो में सैलानी खूब गर्म कपड़ो की खरीददारी कर रहे है।
नैनीताल पहुंचे सैलानियों के साथ ही कारोबारियों को भी बर्फबारी का इंतजार है जिससे कि उनका कारोबार और अधिक चले।