धूमधाम से मनाया आध्यात्म और करुणा के सागर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 87वां जन्मदिन- नैनीताल में तिब्बती समुदाय के लोगों ने की विशेष पूजा

धूमधाम से मनाया आध्यात्म और करुणा के सागर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 87वां जन्मदिन- नैनीताल में तिब्बती समुदाय के लोगों ने की विशेष पूजा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आध्यात्म और करुणा के सागर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का आज 87वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साँथ मनाया गया।
पर्यटन नगरी नैनीताल में भी तिब्बती समुदाय के लोगों ने बौद्धमठ सुख निवास में धर्मगुरु की लंबी उम्र के लिये प्रार्थना की और उनके जन्म दिवस पर विशेष पूजन के साँथ ही अस्पतालों व स्कूलों में फल वितरित किये।

नैनीताल स्थित सुख निवास मंदिर में सुबह से लोगों की भीड़ जमा रही और गुरु पूजन कर खुशी में गीत संगीत व नृत्य का आयोजन किया और इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।

उत्तराखंड