नैनीताल में मैराथन- केआरसी के जवान संजय तंवर ने 1 घंटा 22 मिनट 34 सेकेंड में 21 किमी० दौड़ पूरी कर जीता खिताब

नैनीताल में मैराथन- केआरसी के जवान संजय तंवर ने 1 घंटा 22 मिनट 34 सेकेंड में 21 किमी० दौड़ पूरी कर जीता खिताब

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बीते दो वर्षों के बाद एक बार फिर से नैनीताल में रविवार को रन टू लीव संस्था द्वारा आयोजित 11वीं मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सिने अभिनेता हेमंत पांडे स्थानीय विधायक सरिता आर्य,डीएम धीराज गर्ब्याल,एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया।

मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए गुवाहाटी,पुणे,मुंबई,हरियाणा,दिल्ली,पंजाब, राजस्थान, केआरसी के जवान, उत्तराखंड पुलिस के जवान, स्कूली छात्रों व स्थानीय लोगो सहित लगभग 700 प्रतिभागियों मैराथन में दौड़ लगाई।

कुमाऊ रेजिमेंट रानीखेत में तैनात संजय तंवर ने एक घंटा 22 मिनट 34 सेकेंड में 21 किमी दौड़ पूरी कर में प्रथम स्थान कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात परवीन बसेडा ने एक घंटा 22 मिनट 54 सेकेंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान तथा बागपत निवासी धावक शिवा कुंदा ने एक घंटा 25 मिनट 28 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में 21 किमी में एकता ने पहला, मुजफ्फरनगर की अर्पिता सैनी ने दूसरा और स्नेहल बिष्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया।

उत्तराखंड