पहाड़ से बरसते पत्थर- चौंका रहा है वीडियो

पहाड़ से बरसते पत्थर- चौंका रहा है वीडियो

Spread the love

रिपोर्ट- बागेश्वर ब्यूरो
बागेश्वर- उत्तराखंड के बागेश्वर में शनिवार सवेरे पहाड़ से पत्थर बरसने का एक वीडियो ने वायरल हो रहा है।
पहाड़ों में बारिश के चलते अत्यंत संवेदनशील और कमजोर पहाड़ियां लगातार गिर रही हैं और इन घटनाओं के वीडियो जोरों से वायरल हो रहे है ऐसा ही एक वाक्या बागेश्वर-कपकोट हाइवे का है जहां पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। ये मलुवा सीधे सड़क के नीचे बह रही सरयू नदी में जाकर गिर गया। सड़क पर वाहन और आमजन नहीं चलने के कारण कोई भी बड़ा हादसा टल गया।


बागेश्वर से कपकोट को जोड़ने वाला स्टेट हाइवे बन्द हो गया है, जिसे खोलने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है । वीडियो शनिवार सवेरे लगभग 6:30 का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है।

उत्तराखंड