



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आज सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल आज सुबह जब लोगों की सड़क पर चहलकदमी थी और लोग अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे कि अचानक बिजली के पोल में आग लग गई देखते ही देखते लपटे तांडव करने लगी।

ये हादसा अमरायलय के पास घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुआ वहाँ पर बिजली के कई पोल लगे हैं पोल में विद्युत विभाग के अलावा अनगिनत तारो का जाल बिछा है और जब आग लगी तो तार टूट टूट कर बिखरने लगे हालांकि लोगों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुवे घरों से पानी डाल डाल कर आग को बुझाया गनीमत रही कि इस हादसे की चपेट में कोई बच्चा नहीं आया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन ये हादसा भविष्य की चेतावनी है

इस हादसे से सबक लेते हुवे जल्द ही उचित कार्यवाही की दरकार है ताकि आगे कोई अनहोनी ना हो हालांकि विभागीय अधिकारी हादसे की वजह स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं लेकिन आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक बिजली के पोलो में अन्य कई लाइने भी गई हैं ये भी हादसे की एक वजह हो सकती हैं।





