भवाली-ज्योलीकोट मोटर मार्ग पर वीरभट्टी के समीप हुआ जबरदस्त भूस्खलन- टला हादसा

भवाली-ज्योलीकोट मोटर मार्ग पर वीरभट्टी के समीप हुआ जबरदस्त भूस्खलन- टला हादसा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भवाली-ज्योलीकोट मोटर मार्ग पर आज शाम वीरभट्टी के समीप जबरदस्त भूस्खलन हो गया शाम पांच बजे करीब एक केमू बस हल्द्वानी की ओर जा रही थी


तभी अचानक भूस्खलन से पहाड़ी से सारा मलवा सड़क पा आ गया और बड़े बड़े पेड़ भी धराशायी होकर मोटर मार्ग पर आ गए गनीमत रही कि बस चालक ने सूझ बूझ से बस को वापस कर लिया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

उत्तराखंड