भारतीय सेना द्वारा डीएसए मैदान में किए विभिन्न कार्यक्रम

भारतीय सेना द्वारा डीएसए मैदान में किए विभिन्न कार्यक्रम

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को नगर के मल्लीताल स्थित ऐतिहासिक डीएसए मैदान में चौखुटिया रानीखेत स्थित डोगरा बटालियन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान ब्रिगेड के जवानों द्वारा वीर सैनिकों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर सम्मानित किया गया तथा प्रगतिशील भारत वर्ष के गौरवमई इतिहास संस्कृति व उपलब्धियों से लोगों को परिचित कराया गया।

कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा डोगरा बटालियन व सिक्ख बटालियन के सैनिकों द्वारा हैरतंगेज प्रस्तुतियां दी गयी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल चरणजीत सिंह देवगन युद्ध सेवा मेडल जनरल अफसर कमांडिंग गरुण डिवीजन द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में अग्रणीय कार्य करने के लिए जीजीआईसी की प्रधानाचार्या सावत्री दुग्ताल,एनसीसी कैप्टन रितेश साह, पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत,डीएसबी परिसर के प्रो डीएस बिष्ट आदि लोगो को सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड