माता-पिता की गुहार- अंतिम दर्शन करवा दो सरकार

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जवान बेटे की मलेशिया में आकस्मिक निधन हो जाने की खबर के बाद पूरी तरह से टूट चुके लाचार माता-पिता ने भारत सरकार से विनती करते हुवे बेटे के शव को भारत लाने की गुहार लगाते हुवे हिन्दू धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करने की अपील की है।
आपको बता दें कि भीमताल के ढुंगशिल तोक बेरिजाला के रहने वाले हिमांशु पलड़िया का पिछले साल जनवरी में मर्चेंट नेवी मलेशिया में नियुक्ति हुई थी तब से वो वही पर अपनी सेवाएं दे रहे थे और अपने परिवार के लिये एक बड़ा सहारा बनकर पूरी जिम्मेदारी को निभा रहे थे बीते 14 अगस्त को मलेशिया से उनके पिता भुबन चंद्र पलड़िया को सूचना मिली कि उनका बेटा अब इस दुनिया मे नही रहा बेटे की इस खबर को सुनने के बाद मानो मा-बाप के पैरों से जमी ही निकल गई हो और परिवार में कोहराम मच गया।


अब लाचार माता-पिता सहित परिवार जनों ने भारत सरकार से बेटे के अंतिम दर्शनों के साथ ही हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार भारत मे ही कराने की गुहार लगाई है और प्रार्थना करी है कि बेटे के शव को भारत मे लाया जाये।।