सरकार के पास आपदा के सही आंकड़े नहीं है उपलब्ध- नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह

सरकार के पास आपदा के सही आंकड़े नहीं है उपलब्ध- नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बाद शनिवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी नैनीताल पहुँचे हुए थे इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र बिरला वह हरी नगर का दौरा कर आपदा पीड़ितों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को सुना।
शनिवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत नैनीताल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने नगर के बिरला क्षेत्र व तल्लीताल हरी नगर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आपदा पीड़ितों से मुलाकात की।

नैनीताल क्लब में प्रेस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा से व्यापक रूप से जन धन की क्षति हुई है जो कि बहुत दुखद है वहीं उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बाद सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के लिए उचित कदम उठाए।
वहीं उन्होंने कहा कि सरकार के पास आपदा के दौरान हुई जनहानि के सही आंकड़े भी उपलब्ध नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को आपदा से निपटने के लिए कोई आर्थिक पैकेज नहीं दिया गया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान पूर्व सांसद महेंद्र पाल,पूर्व विधायक सरिता आर्या,नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी,वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश पांडे,गोपाल बिष्ट,मनोज भट्ट,हिमांषु पांडे,भीमताल नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चुनौतिया,महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष भावना भट्ट,सभासद रेखा आर्य,निर्मला चंद्र,सुरेंद्र बिष्ट,वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री मुन्नी तिवारी,शिवम बजाज,संजय कुमार,सूरज पांडे,त्रिभुवन फर्त्याल,कैलाश अधिकारी, अंकित चंद्रा,सुरेश भट्ट,पवन सिंह,प्रमोद कुमार,नरेंद्र कुमार, सुनील मेहरा,सिद्धार्थ टंडन, वीरेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड