सेंट जोजफ कॉलेज ने मनाया 132वां वार्षिकोत्सव- रंगारंग प्रस्तुति रही आकर्षण

सेंट जोजफ कॉलेज ने मनाया 132वां वार्षिकोत्सव- रंगारंग प्रस्तुति रही आकर्षण

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसफ कालेज का 132वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साँथ मनाया गया इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
बच्चों ने जिम्नास्टिक व पीटी डिस्प्ले का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

समारोह का शुभारंभ मार्च पास्ट से हुआ जिसमे चारों सदनों के छात्रों ने मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन पीडी ओझा को सलामी दी।
इसके बाद पीटी,डिस्प्ले का दौर चला जिसमें कोविडकाल के दौरान मेडिकल से जुड़े लोगों की महत्ता पर प्रकाश डाला तो वहीं देशभक्ति के रंग में रंगते हुवे शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया और पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में सरोबार हो गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन पीडी ओझा ने ओवर ऑल विजेता गांधी हाउस को ट्रॉफी प्रदान की उप विजेता नेहरू हाउस को,रमा बिष्ट मोस्ट प्रॉमिसिंग एथलीट ट्रॉफी यूवी जोशी, बेस्ट जिमनास्ट रामकुमार व निशांत गौतम को दी गई। मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन पीडी ओझा ने कहा जिस तरह से छात्रों ने प्रदर्शन किया वो सराहनीय है उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे शानदार प्रस्तुतियों के लिये बधाई दी।प्रधानाचार्य ब्रदर पिंटो हेक्टर ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।

समारोह में ऑलसेंट्स कालेज की प्रधानाचार्य किरन जरमाया,बिड़ला विद्या मंदिर के अनिल शर्मा,सेंट मैरी की सिस्टर सिस्टर मंजूषा, एलपीएस बीसी त्रिपाठी, वृंदावन की राखी साह,होली एकेडमी की मधु विग,एमएल साह की अनुपमा साह, सनवाल के प्रबंधक गौरव सनवाल,समन्वयक राकेश भट्ट,अमित ढैला,आर्थर नाइट, निखिल आर्य,ए डिगामा, जेम्स व धर्मेंद्र शर्मा सहित समस्त अभिभावक मौजूद रहे।

उत्तराखंड