सेंट जोसेफ कॉलेज ने तीन दिवसीय टेबल टेनिस इंटर स्कूल टूर्नामेंट शुरु- यूपी- यूके के 300 से अधिक विद्यार्थी कर रहे हैं प्रतिभाग

सेंट जोसेफ कॉलेज ने तीन दिवसीय टेबल टेनिस इंटर स्कूल टूर्नामेंट शुरु- यूपी- यूके के 300 से अधिक विद्यार्थी कर रहे हैं प्रतिभाग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉलेज के तत्वधान में सीआईएससीई-यूपी यूके नॉर्थ जोन की टेबल टेनिस इंटर स्कूल टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू हो गया है।
मुख्य अतिथि सीईओ के एस रावत,कॉडिनेटर जीम थॉमस, ऑब्जर्वर डेविड व ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्य किरन जरमाया ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस मौके पर के एस रावत ने कहा कि खेलों बढ़ावा देने के साँथ ही छात्रों का भविष्य व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिताएं जरूरी हैं। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न शहरों के 300 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं जिनमें आगरा,बरेली, गोरखपुर,लखनऊ,कानपुर नॉर्थ,कानपुर साउथ, प्रयागराज,वाराणसी और उत्तराखंड के विद्यालय शामिल हैं।
इस मौके प्रधानाचार्य ब्रदर पिंटो हेक्टर ने अतिथियों का आभार किया और प्रतियोगिता की रूप रेखा में प्रकाश डाला। टेबल टेनिस प्रतियोगिता तीन दिवसीय है जो शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है।

तीन दिवसीय चलने वाली इस प्रतियोगिता के पहले दिन 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया शनिवार को सेमी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र वेद शाह,बीके आहूजा,सीनियर कॉडिनेटर वीरेंद्र मनराल, जूनियर कॉडिनेटर राकेश भट्ट, धर्मेन्द शर्मा,सिस्टर जेम्स सहित विभिन्न प्रदेशों के निर्णायक व शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।

उत्तराखंड