रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हर घर में किचन वेस्ट से अगर खाद बनने लगे तो न केवल कूड़े का बोझ कम होगा बल्कि इस वेस्ट से बनी खाद से हम किचन गार्डन भी तैयार कर सकते है यानी कूड़ा निस्तारण के साथ हरियाली भी।
इस प्रोजक्ट पर काम कर रही है नैनीताल की लतिका शाही इसके लिये उन्होंने डीएसटी से कम्पोस्टिंग प्रोजक्ट लिया है लतिका ने इस मिशन की शुरुआत अपने घर से की पिछले 4 वर्षों से लतिका घर के किचन वेस्ट से खाद तैयार करती है जो समाज के लिये उनका बहुत बड़ा योगदान है।
घर से शुरू इस मिशन को लतिका ने अब पूरे शहर में फैला दिया है लतिका रोजाना मंडी से 200 से 300 किलो वेस्ट सब्जियां ले जाकर नारायण नगर में इसकी कम्पोस्टिंग करती है लेकिन कहते है ना हर अच्छे काम मे बाधाएं आती है और जो बदलाव की शुरुआत करते है उनको विरोध झेलना ही पड़ता है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
लतिका के इस मिशन का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है ग्रामीणों को इस बात का भय है कि कही लतिका की आड़ में नगर पालिका फिर से यहाँ पहले की तरह टंचिंग ग्राउंड ना बना दें क्योंकि पहले पालिका यहाँ कूड़ा फेंक चुकी है और इस गंदगी का खामियाजा वो भुगत चुके है और अब पालिका की गलतियों के निशां लतिका के काम मे पड़ रहे है।
इस वक्त जरूरत है इस बात को समझने की कि कूड़े व किचन वेस्ट में अंतर होता है कूड़ा खाद्यय सामग्री के साथ खुले में बदबू व बीमारियां पैदा करता है जबकि किचन वेस्ट को वहाँ वैज्ञानिक विधि से कम्पोस्ट किया जा रहा है जिससे तैयार खाद प्लांटेशन के जरिये इलाके में हरियाली लायेगी।
ऐसे में हम सबकी समाज के प्रति यही जिम्मेदारी है कि हम टंचिंग व कम्पोस्टिंग का फर्क ग्रामीणों को समझा पायें समाज मे जागरूकता लाये खुद जागरूक बने यदि हम सब अपने-अपने घरों के किचन वेस्ट की कम्पोस्टिंग घर पर ही करना शुरू कर दें तो शहर से कूड़े का कितना बोझ कम होगा और ये आने वाले समय की जरूरत भी है कि हम घर का कूड़ा घर मे ही निस्तारित करें क्योंकि जब रहने के लिये जगह नही होगी तो कूड़ा कहाँ फेकेंगे इसलिये कल की तैयारी आज ही करें, विरोध नही सहयोग करें।।।।